अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली वाहन रैली
चित्तौड़गढ़। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक श्री अग्रसेन महाराज के अहिंसा समाजवाद व मानवीय मूल्यों के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं महिलाओं व वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही। रैली में महिला व युवा महाराजा अग्रसेन जी के भजनों पर नृत्य करते नजर आये। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर अग्रवाल समाज अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मोर, दिनेश चंद्र अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियो ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। रैली अपने तय मार्ग कलेक्ट्री चौराहा, मुख्य डाकघर, प्रताप सेतु मार्ग, राणा सांगा बाजार, नेहरू बाजार, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, किला रोड, गांधीनगर, आकाशवाणी रोड होते हुए अग्रसेन मांगलिक भवन पर समाप्त हुई। डॉ ज्ञान सागर ने बताया कि शनिवार को गौशाला में गायों को गुड़ व चारा वितरण व अस्पताल में मरीजों के साथियों के लिए भोजन वितरण कार्य किया गया। साय अग्रसेन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।