बोलेरो से भिड़ंत के बाद भभकी वेन्यू कार, बाल-बाल बचे एक ही परिवार के  5 सदस्य, हाइवे पर एक घंटे तक मचा हडक़ंप

बोलेरो से भिड़ंत के बाद भभकी वेन्यू कार, बाल-बाल बचे एक ही परिवार के  5 सदस्य, हाइवे पर एक घंटे तक मचा हडक़ंप

 

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा- ब्यावर मार्ग पर रावों का खेड़ा के पास मंगलवार देर शाम बोलेरो और वेन्यू कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसके चलते वेन्यू में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हादसे में कार सवार भीलवाड़ा के एक परिवार के पांच सदस्य चोटिल हो गये, जिन्हें मांडल अस्पताल भिजवाया गया है। जहां मां-बेटे को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जबकि तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उधर,  हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक हाइवे पर हडक़ंप मचा रहा।
मांडल थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नौई ने बीएचएन को बताया कि बोलेरो भीलवाड़ा से ब्यावर की ओर जा रही थी, जबकि वेन्यू करेड़ा से भीलवाड़ा जा रही थी। रावों का खेड़ा के पास इन दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई। यह हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे का बताया गया है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि वेन्यू कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे पहले कार में सवार पुलिस लाइन के पास संतोष कॉलोनी, भीलवाड़ा निवासी मोहम्मद हुसैन, उनकी मां जमीला बेगम, पत्नी रेशमा, बेटा अमान उर्फ आसिफ व बेटी आलिया चोटिल हो गई। गनीमत रही कि आग फैलने से पहले ये लोग कार से बाहर निकल आये। इसके चलते इन लोगों की जान बच गई। उधर, दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। मौके पर जाम लगने से वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पर हरीपुरा चौकी प्रभारी कैलाश प्रजापत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएसपी मांडल व मांडल थाना अधिकारी व एएसआई हरदेव लाल भी मौके पर पहुंच गये। जिला मुख्यालय से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग करीब एक घंटे भभकती रही। थाना प्रभारी का कहना है कि घायलों को मांडल अस्पताल भिजवाया गया है। जहां मोहम्मद हुसैन व उसकी मां जमीला को भीलवाड़ा रैफर कर दिया, जबकि शेष तीन अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उधर, आग पर काबू पाने के बाद पुलिस बोलेरो को हरीपुरा चौकी पर ले गई। 

 

Next Story