बिहार में सजी मुहब्बत की दुकान में पहुंचे 15 दलों के दिग्गज नेता, भाजपा विरोधी दल कर रहे मीटिंग, देखें तस्वीरें

बिहार में सजी मुहब्बत की दुकान में पहुंचे 15 दलों के दिग्गज नेता, भाजपा विरोधी दल कर रहे मीटिंग, देखें तस्वीरें
X

पटना.आगामी लोकसभा चुनाव के चलते भाजपा को हराने के लिए देश की सभी बड़े 15 दिग्गज दलों और विपक्षी पार्टियों ने मिलकर बिहार में एक बैठक आयोजित की है। सीएम आवास स्थित नेक संवाद भवन में इस मीटिंग को रखा गया है। ये मीटिंग 2 से ढाई घंटे तक चलने वाली है।

लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को हराने के लिए देश के 15 विपक्षी दलों के नेता ने पटना स्थित सीएम हाउस के नेक संवाद भवन में मीटिंग आयोजित की जा रही है। यह मीटिंग सीएम नितीश कुमार के आव्हान पर बुलाई गई है।

 

इस बैठक में पहुंचने वाले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के लेट पहुंचने के चलते इस मीटिंग की शुरूआत तय किए गए समय पर नहीं हो पाई। हालांकि उनके आने के बाद मीटिंग शुरू हो गई है। 

 

नेक संवाद भवन में चल रही मीटिंग में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरी ट्रांसफर वाले अध्यादेश पर कांग्रेस का साथ मांगा है। नहीं तो बैठक का एजेंडा फैल होने की बात कही है।

 

इस मीटिंग को बिहार सीएम नितीश कुमार होस्ट कर रहे है। इस मीटिंग में अपना इलाज करा कर वापस आए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे है।

 

देश में यह पहली बार है जब कि एक दूसरे के प्रति आपसी कंपटीशन वाले दल आपस में मिलकर एकसाथ मीटिंग कर रहे है। नीतीश कुमार के प्रयास के चलते आप पार्टी, कांग्रेस,तृणमूल कांग्रेस और बीआरएस जैसी पार्टियों को साथ लेकर आए।

 

पटना में नेक संवाद भवन में चल रही विपक्षी एकता बैठक पर बीजेपी MP रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश आगे निकल गया है। भारत को एक स्थायी सरकार चाहिए। नीतीश बाबू बारात तो सजा रहे हैं, लेकिन दूल्हा कौन है पता नहीं है।

Next Story