4 वर्षों से पशु चिकित्सा उपकेंद्र पर ताला

X
By - Bhilwara Halchal |30 Sept 2022 10:55 AM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) निकटवर्ती ग्राम जीवा का खेड़ा में राजकीय पशु चिकित्सालय उपकेंद्र पर 4 वर्षों से ताला लगा हुआ है। लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता बन्ना लाल जाट वह जीवा खेड़ा सरपंच रुकमा देवी जाट ने बताया कि चिकित्सालय में ताला लगा होने से पशुपालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, गांव ने प्रशासन से पशु चिकित्सालय कर्मचार की माग की।
Next Story
