चारभुजानाथ के वेवाण एक साथ शोभायात्रा में होंगे शामिल
राजसमंद( राव दिलीप सिंह)नववर्ष समारोह समिति राजसमन्द की बैठक समाजसेवी व शिक्षाविद मिठालाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे संघ कार्यलय मधुकर भवन कांकरोली पर सम्पन्न हुई। नववर्ष 9 अप्रैल 2024 को राजसमन्द शहर मे आयोजित हो रही मंगल कलशयात्रा व शोभायात्रा की अब तक की तैयारी की समीक्षा करते हुए इस आयोजन के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाई गई। समिति के संयोजक प्रभुलाल घुमंतु ने बताया कि विशाल शोभायात्रा के समापन पर आयोजित होने वाली धर्मसभा को महंत स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती कैलाश टेकरी खमनोर संबोधित करेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया तथा इन समितियों की अलग अलग बैठके कर इस अभियान को गति प्रदान करने का निर्णय के साथ प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। समिति के मांगीलाल कुमावत ने बताया कि पुरे शहर मे इस आयोजन को लेकर अच्छा उत्साह है व लोगों के मध्य यह आयोजन धिरे-धिरे 5100 मंगल कलश व शहर के सभी चारभुजानाथ के वेवाण शोभायात्रा में शामिल होना चर्चा का विषय बनता जा रहा है।समिति के प्रचार प्रमुख निलेश पालीवाल ने बताया कि बैठक मे समिति से जुडे वीर रस कवि सतीश आचार्य, पूर्व बार एसोसिएशन राजसमन्द अध्यक्ष ललित साहू, हरकचंद मंत्री, विश्वहिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, मातृशक्ति सोनीका सोनी, हिन्दू जागरण मंच के लिलेश खत्री, भरत पालीवाल सहित नव वर्ष समाहरोह समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।