छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाने पर पीड़ित का जला दिया मकान, कानून व्यवस्था ध्वस्त- नवलखा

छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाने पर पीड़ित का जला दिया मकान, कानून व्यवस्था ध्वस्त- नवलखा
X

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों के दौरान कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों में ख़ौफ़ के स्थान पर आमजन में भय व्याप्त हो गया है। उक्त कथन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा व भाजपा नेताओं ने छोटीसादड़ी उपखण्ड में पीथलवड़ी ग्राम पंचायत के सालेड़ा कला गांव में पीड़ित पेमा पिता रामा मीणा के परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाने पर आरोपी द्वारा पीड़िता के मकान को जलाने के पश्चात पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान व्यक्त किए।

नवलखा ने कहा कि निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीते कांग्रेस शासन के पांच वर्षों में अपराध बेलगाम हो गया है, जिसके कारण आमजन में भय व्याप्त है। इस बार निम्बाहेड़ा विधानसभा सहित राज्य की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

पीथलवड़ी ग्राम पंचायत के सालेड़ा ग्राम में पेमा पिता रामा मीणा एवं पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी कृपलानी के प्रतिनिधि अशोक नवलखा ने पीड़ित परिवार को पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर नवलखा के साथ छोटीसादड़ी पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष रमेश गोपावत, महामंत्री वरदीचंद धाकड़, जिप सदस्य दलपत कुमार मीणा, निम्बाहेड़ा नगर मण्डल उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, असलम भाई पीथलवड़ी, शक्तिकेन्द्र संयोजक जगन्नाथ मीणा, पंचायत समिति सदस्य मुकेश आमेटा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Next Story