Video- मां को किडनेप कर बेटे को छुड़ाने बुलाया, किया चाकू से हमला, चार युवक घायल

भीलवाड़ा हलचल। शहर में अपराध और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं। ये ही वजह है कि सोमवार को करीब एक दर्जन युवकों ने एक महिला को अगवा कर छुड़ाने के बहाने बेटे को बुलाकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चार युवक घायल हो गये। वहीं चाकूबाजी की वारदात से इलाके में सनसनी फै ल गई। पीडि़त युवक जहां मां के किडनेप की बात कह रहा है, वहीं पुलिस ने अपहरण से इनकार किया है। वास्तविकता पुलिस तफ्तीश में सामने आ पायेगी।
गाडरीखेड़ा में रहने वाले रोहित पुत्र रमेश मोची ने हलचल को बताया कि सोमवार सुबह वह स्कूल जा रहा था। इस बीच, गली में ही भानू प्रताप ने उसे कार से टक्कर मार दी। इसे लेकर उसकी भानू प्रताप से तू-तू मैं-मैं हो गई। इसके बाद वह अपने घर चला गया। शाम को उसे भानू प्रताप ने फोन किया कि तेरी मां को उठा ले जा रहे हैं। दम है तो छुड़ा ले जाना। वह, खेत से अपने घर के पास आया। जहां भानू प्रताप अपने दस-बारह साथियों के साथ मिला। ये लोग चाकू व तलवार से लैस थे। इन लोगों ने उसके सिर पर वार किया, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। जबकि उसके साथ मौजूद करणवीर पुत्र प्रवीण गुर्जर, इसके भाई राजवीर गुर्जर और केशव पुत्र करणवीर गुर्जर के जांघों पर चाकू मारा, जिससे वे भी लहूलुहान हो गये। इसी दौरान मोहल्ले के लोग आ गये, जिन्हें देखकर हमलावर भाग छूटे। उसकी मां को भी वहां पटक गये। इसके बाद मां को घर छोड़कर वह तीनों साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा। उधर, प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने हलचल को बताया कि शाम को घटना हुई थी। इससे पहले सुबह राहुल जीनगर व भानू प्रताप के बीच साइड को लेकर विवाद हुआ था। भानू प्रताप ने चाकू से हमला किया। इसमें चार लोग चोटिल हुये हैं। उन्होंने रोहित की मां के अपहरण से इनकार करते हुये घर जाकर मारपीट की कोशिश की। मामले की जांच की जा रही है।