विद्यार्थी परिषद ने मानव श्रृंखला बनाकर किया चक्का जाम

विद्यार्थी परिषद ने मानव श्रृंखला बनाकर किया चक्का जाम
X


चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जेएनयू पुराना परिसर में गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने व डिसीपी अमृता दुहन एवं विधानसभा में विधायक संयम लोढ़ा द्वारा बिना किसी तथ्यों के आरोपियो को एबीवीपी से जोड़ने के वक्तव्य का खंडन करने के बाबत मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। कमल प्रजापत ने बताया कि जोधपुर के पुराना परिसर में हाकी ग्राउंड में नाबालिग बहन के साथ गैंगरेप की घटना का अभाविप सख्त विरोध करती है तथा आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करती है। इस दौरान रतन वैष्णव ने बताया कि जेएनयूवी पुराना परिसर में हुई घटना को अंजाम देने वाले जो आरोपी है, उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द फांसी की सजा के साथ ही जिस प्रकार से इस मामले में एबीवीपी का नाम बिना तथ्यों के आधार पर घसीटा जा रहा है, बिना किसी तथ्यों के डीसीपी अमृता व विधानसभा में विधायक संयम लोढ़ा द्वारा एबीवीपी का नाम लेना निन्दा जनक है। राज्य सरकार चुनावी वर्ष होने की वजह से चुनावी लाभ लेने के लिए एबीवीपी का नाम घसीट रही है। राज्य सरकार द्वारा पुलिस व जांच एजेंसियों पर दबाव बनाकर उन आरोपियों का सम्बन्ध एबीवीपी से निकालने का प्रयत्न कर रही है लेकिन सभी प्रकार से प्रयास करने के बाद भी एक भी सम्बन्ध आरोपी से नहीं निकाला है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अदिति कंवर भाटी ने बताया कि राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार चरम सीमा पर है, पिछले साढ़े चार साल में 5700 से अधिक बलात्कार के मुकदमे दर्ज हुए है, जो दिखाता है कि राज्य सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने का धोखा करती है। इस दौरान श्याम गुर्जर, महेंद्र सिंह, खुशी पांडे, उमेश नाथ योगी, गणपत मेघवाल, अभिषेक नीलमणि, सुनील गाड़ी लोहार, प्रकाश गाडरी, संगीता चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष भरत मेनारिया, देवेंद्र सिंह, विपुल सिंह, रतन जाट, सावन पटवा, अभिनव सेन, गोवर्धन योगी, अर्पित वैष्णव, आदित्य सिंह, आरती शर्मा, शिवानी शेखावत, भावना, निलम प्रजापत, छाया सालवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story