विकसित भारत संकल्प यात्रा केम्प ओलना खेड़ा में आयोजित
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज ग्राम पंचायत ओलनाका खेड़ा मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत द्वारा प्रदान की गई एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीण जनों को लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों को वृद्धावस्था विधवा एवं विकलांग पेंशन मिलती है उन सभी के शेष लाभार्थियों का सत्यापन किया गया एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत योजनाओं से वंचितों को जोड़ा गया । साथ ही कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वर्दी बाई जाट निवासी ओलनाखेड़ा को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों से अब तक योजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा की गई एवं सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। शिविर में उद्यान विभाग के सहायक उपनिदेशक डॉ खुमान सिंह राव ने विभाग की योजनाओं की विशेष जानकारी प्रदान की गई। शिविर में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी ने विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई एवं सभी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए सभी को मिलजुल काम करने के निर्देश प्रदान किए गए। साथी शिविर में उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार देवा लाल भील , विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत प्रधान प्रतिनिधि हजारी लाल गुर्जर,उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, जिला परिषद सदस्य समुंदर सिंह चुंडावत, किशन लाल सुथार, शिवचरण सिंह झौर, नरेंद्र कुमार सोनी गलवा, दिनेश कुमार वैष्णव सरपंच आलाना का खेड़ा, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव, उगराज सिंह चुंडावत, राकेश चौधरी, उमेश कुमार मीणा प्रोगामर, भरत पालीवाल सहित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉक्टर रविंद्र कुमार वर्मा एवं सहायक उपनिदेशक डॉक्टर खुमान सिंह राव द्वारा शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं राजीविका द्वारा धरती करे पुकार लघु नाटिका का मंचन किया गया कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव द्वारा किया गया।