विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधायक राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ 

विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधायक राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ 
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ   कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान अणछी देवी गुर्जर कि अध्यक्षता  में समीप वर्ती सियाणा में विधिवत पूजन कर किया गया उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक ने बताया कि 16 दिसम्बर   से प्रारम्भ होकर 27 जनवरी तक  तक कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्त गाम पंचायतों में यात्रा  होगी जिसके तहत आज दिनांक 16-12-2023 को पंचायत समिति आमेट की ग्राम पंचायत सियाणा में  विधायक  सुरेन्द्र सिंह  राठौड़ के मुख्य आतिथ्य  द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमें यात्रा का मुख्य उद्देश्य 'सरकार की प्रमुष योजनाओं का लाभ समय-सही तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुँचे एंव आगामी  100वें वर्ष 2047 तक भारत को एक विकासत राष्ट्र बनाये जावे उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक वि० सियानणा के बालक-बालिकाओं का जिन्होने खेल एन संमाक गतिविधिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिनका सम्मान किया गया एवं स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं हारा भारत माता की बालिका एवं हिन्दुस्तानी नृत्य नाटिका का मंचन किया गया साथ ही राविविका द्वारा धरती करे पुकार नाटक" का आयोजन किया गया। एवं कृषि विभाग हारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया।

 एवं ग्राम सेवा सरकारी समिति जेतपुरा द्वारा किसानों को कृषि ऋण वितरण किया गया कार्यरूम में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा समस्त ग्रामवासियों को हमारा संकल्प विकसित भारत की. शपथ दिलाई गई शिविर में  तहसीलदार देवा लाल भील , विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत, , ब्लॉक शिक्षा आधिकारी नरेन्द्र सिंह चुण्डावत

सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव, प्रगति प्रसार अधिकारी राकेश चौधरी, समाजसेवी हरी सिंह राव, संरपच केला राम भील  हजारी लाल जी गुर्जर, प्रमोद डशोरा सहित समात गग्रमवासी उपस्थित रहे।

अन्त में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसी गौतम कुमार शर्मा प्रथम, नितेश कुमार लोधा दितीय रहे । विजेता को केप देकर सम्मान किया गया इस दौरान सियाणा गाम पंचायत के ग्रामवासी उपस्थित थे।

 

Next Story