ग्राम विकास अधिकारी 4200 रूपये की रिश्वत के साथ ट्रेप
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एसीबी की टीम ने रिश्वत के मामले में बुधवार को एक कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसीबी की टीम ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की नारेला ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को 4200 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एसीबी चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि एक ठेकेदार देवीलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि प्रार्थी के बिल पास करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत की मांग करना सामने आया। इस पर एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिपानी को 4200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिसे एसीबी कार्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी यह भी मिली है कि संदीप सिपानी अनुकंपा नौकरी के तहत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर लगा है। पहले इसके पिता सरकारी नौकरी में थे।