गांव वार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी की हुई समीक्षा
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्वयं प्रेरीत होकर विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमो को वंचित समुदाय तक पहुंचाने का कार्य करें जिससे वे ग्रामीणो के लिये ये योजनायें साबित हो तथा जिला स्वास्थ्य के क्षैत्र में अग्रणी बनें। यह आव्हान सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने रेलमगरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित गांव स्तर पर कार्यरत आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किया।
उन्होने कहा की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचाने के लिये ई केवाईसी करनी आवश्यक है। जो स्मार्टफोन यूजर फ्रेंडली है उन सदस्यांे को स्वयं ई केवाईसी करने के लिये प्रेरीत करें तथा शेष परिवारो तक पहुंच कर आगामी 7 दिवस में शत प्रतिशत ईकेवाईसी का कार्य पूरा करें। कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ रजनीकांत ने गांव वार अब तक की प्रगति तथा शेष रहे परिवारो के डेटा सांझा करते हुए बताया किया तथा ई - केवाईसी करने में किसी भी समस्या आने पर तत्काल संपर्क करने के लिये कहा।
एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी आशीष दाधीच ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण एवं पेयजल समिति को सक्रीय कर नियमित बैठक आयोजित करने पर जोर दिया जिससे समुदाय की भागीदारी को विभागीय गतिविधियों में सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के प्रभावी बनाने के लिये भी आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रेरीत किया साथ ही प्रसुति नियोजन दिवस का प्रभावी आयोजन करते हुए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सभी गर्भवती महिलाओं की एक बार चिकित्सक से जांच करवाने के लिये प्रेरीत करने के लिये भी निर्देशित किया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राष्ट्र सहना आजाद ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं के साथ ही पूरी ब्लॉक टीम की और सभी गतिविधियों में ब्लॉक के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त किया। बैठक में जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा ने आशाओं की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता को लेकर विस्तार से जानकारी दी । बैठक में एनएचएम के खंड कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश रेगर, जिला समन्वयक आईईसी दिलीप श्रीमाली सहित खंड की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।