महंगाई राहत कैंप से ग्रामीण लाभान्वित
चित्तौड़गढ़। महंगाई राहत कैंप के चौथे दिन पालका में शुक्रवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने एसडीएम रामचंद्र खटीक के साथ लाभार्थियों को गारंटी कार्ड सौंपे। जाड़ावत ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप सुशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, जनता महंगाई से त्रस्त हैं यही कारण है कि सभी महंगाई राहत कैंप में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। कैंप में लंबी लंबी कतारें लगी हैं, आमजन में रजिस्ट्रेशन करवाने की होड देखने को मिल रही है जो यह दर्शाता है कि महंगाई से राहत पाने के लिए आमजन इन योजना को पसंद कर रहे है। कार्यक्रम में सरपंच जनक सिंह चुंडावत, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, नैन सिंह, दिनेश सोनी, मोहनलाल धाकड़, देवीलाल धाकड़, रामलाल धाकड,़ नंदलाल धाकड, नंदलाल सालवी, नवरतन जीनगर, विनोद कुमार धोबी, सौरभ कोठारी, बंशीलाल पेंटर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।