विद्यालय पर तालाबंदी कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
X
By - piyush mundra |5 July 2023 1:03 PM GMT
चित्तौड़गढ़। शहर के निकट स्थित आंवलहेड़ा राउमावि को अंग्रेजी माध्यम किए जाने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को भी ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय में तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाईश का प्रयास किया। काफी देर समझाईश के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गांव के दूसरे विद्यालय को क्रमोन्नत करा उसमें हिन्दी माध्यम से 12 वीं तक अध्यन की व्यवस्था कराने का प्रयास करने और 31 जुलाई तक इसी विद्यालय में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित किया।
Next Story