उपस्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने जताया आभार
X
By - piyush mundra |15 May 2023 1:45 PM GMT
चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के बिलोदा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीेकृति पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए 5 उप स्वास्थ्य केंद्र खोलेने की स्वीकृति प्रदान की जिसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर 41 लाख खर्च होगे। ग्रामीणों ने जाड़ावत का आभार जताते हुए माला पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए बताया कि स्वीकृति से विधान क्षेत्र के विभिन्न गांवो के ग्रामीणों को राहत मिलेगीं। इस अवसर पर रामलाल जाट, रामस्वरूप जाट, शंकर लाल जाट, गणपत लाल, लाल सिंह, बिलासीराम, सत्यनारायण, बलवीर, रविंद्र, धर्म सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Next Story