धुकलखेडा के ग्रामीणों ने चारागाह भुमि पर किये अतिक्रमण को हटाने हेतु ज्ञापन दिया 

धुकलखेडा के ग्रामीणों ने चारागाह भुमि पर किये अतिक्रमण को हटाने हेतु ज्ञापन दिया 
X

राजसमन्द //जिले के आमेट में खाखरमाला पटवार सर्कल के धुकलखेडा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि  चागाराह भूमि पर अतिक्रमण कर दिया है तथा अपने अपने कब्जे कर लिये हैं तथा पक्का निर्माण आदि करवा दिया हैं तथा कर रहे है। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर देने से हमारे गांव के मवेशी भटकते फिर रहे हैं, मवेशीयों के चरने की जमीन नही बची हैं जिससे हमारे गांव के मवेशी व भैड बकरीया दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। हमारे गांव के द्वारा अतिकमीयों को कई बार कहा गया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण मत करो तो भी उक्त लोग नही मान रहे हैं तथा गांव वालो के साथ गाली गलोज करते हैं तथा उनकी औरतो को आगे करवा गांव के सिधे साधे भोले भाले व्यक्तियों के साथ गाली गलोज करवाते है तथा गांव वालो को झुठे मुकदमें में फसाने की धमकीया देते हैं तथा कहते है कि हमारे द्वारा जो अतिक्रमण कर लिया हैं वह अब हम कभी नही हटायेगे हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है हम किसी प्रशासन से डरने वाले नही हैं और गांव वाले यदि हमारे खिलाफ शिकायत करेगे तो हम गांव वालो को झुठे मुकदमें में फसवा देगे। चारागाह भूमि अतिक्रमण कर देने से चारागाह भूमि नाममात्र की रह गयी है उस पर दिन प्रतिदिन अतिकमण हो रहे हैं। इसके सम्बन्ध में हम ग्रामवासीयों के द्वारा पूर्व में भी रिपोर्ट दे चुके हैं लेकिन चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नही हटाया गया है। जिसकी प्रति साथ संलग्न है।

 

यह कि हम ग्रामवासी आप श्रीमान् से निवेदन है कि हमारे गांव की सम्पूर्ण चारागाह भूमि का सिमाज्ञान करवाया जावें तथा जिन जिन व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है उसके तुरन्त प्रभाव से हटाया जाय ।इस अवसर पर पैमा राम गुर्जर,बद्री लाल गुर्जर, शंकर लाल,राम चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह,केला राम सुथार ,पन्नालाल सेन,रमेश सेन, दिनेश ,सीता राम , चतुर्भुज,शम्भु सिंह,प्रभु सिंह आदी उपस्थित थे।

Next Story