उपली ओडन के ग्रामीणों ने दिया जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन

उपली ओडन के ग्रामीणों ने दिया जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
X

रिपोर्टर दर्पण पालीवाल 

राजस्थान, राजसमंद,नाथद्वारा। देलवाड़ा ब्लॉक के उपली ओडन स्थित कस्तूरबा आवासीय छात्रावास के प्रकरण में उपली ओडन के ग्रामीणों ने मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही मांग की । स्कूल पीईइओ सहित समस्त स्टाफ को छात्रावास से हटाने की मांग की। 

ग्रामीण हेमंत पालीवाल ने बताया कि देलवाडा ब्लॉक के उपली ओडन स्थित श्रीदीपचंदजी पालीवाल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के पास बने भवन में कस्तूरबा आवासीय छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। इस छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राएं इसी विद्यालय में अध्ययनरत है। 
छात्रावास की कुछ छात्राओं ने गत दिनों शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर छात्रावास की शिकायते और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की थी। इस पर शिक्षा  विभाग  द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लेकिन विद्यालय और छात्रावास एक ही परिसर में है, साथ ही छात्रावास का अतिरिक्त कार्यभार भी स्कूल पीईइओ और विद्यालय स्टाफ के पास ही है। छात्रावास में हो रही समस्याओं के चलते स्कूल के बच्चों की पढ़ाई  प्रभावित होने की आशंका है। बच्चों के बोर्ड की परीक्षा भी नजदीक है। ग्रामीणों ने स्कूल के बच्चों के हित मे निर्णय लेते हुए श्रीदीपचंदजी स्कूल की पीईइओ सहित समस्त स्टाफ को छात्रावास के समस्त कार्य से हटाने की मांग की । साथ ही छात्रावास के संचालन के लिए अन्यत्र से स्टाफ की व्यवस्था करवा कर  छात्रावास में लगायें। साथ ही छात्रावास की छात्राओं ने जो आरोप लगाये है उसकी निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए। 

पालीवाल ने बताया कि स्कूल भवन के खेल मैदान में छात्रावास भवन बना दिये जाने से स्कूल का मैदान छोटा हो गया है। गांव के बच्चे और खिलाड़ी भी अब स्कूल मैदान में जब से बालिका छात्रावास बना है तब से सुबह शाम खेलने के लिए भी नही जा सकते है। यह हमारे गांव का एक मात्र खेल मैदान है। शिक्षा विभाग गांव उपली ओडन के गांववासियों के बच्चो और खिलाड़ियों के बारे में सोचते हुए ग्रामीणों के लिये अलग से खेल मैदान दिलाने के लिए 10 बीघा जमीन देने की अनुशंसा कराने की मांग की।
 छात्रावास की छात्राओं के अध्ययन के लिए हर छात्रावास के साथ स्कूल भी नही बने हुए है, लेकिन यहाँ पर छात्रावास की छात्राओं को गांव के स्कूल में अध्ययन करवाया जा रहा है,   छात्रावास के लिए अलग से नया स्कूल और स्कूल का भवन खोलने की अनुशंसा कराने की मांग की।
इस दौरान सरपंच सुरेश जलानिया, उपसरपंच चंदादेवी पालीवाल, पुर्व उपसरपंच चंद्रकांत पालीवाल, भूतपूर्व उपसरपंच राखी पालीवाल, युवा नेता भरत जोशी, ग्रामीण रामचन्द्र पालीवाल, जमनालाल पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल, भूरालाल लोहार, रोशन सेन, शंकरलाल पालीवाल, नानालाल पालीवाल, ताराशंकर लोहार, शंकरलाल, राजेंद्र, कन्हैया लाल पालीवाल, बृजेश पालीवाल, जगदीश, वैभव, जयंत, नारायण, हिम्मत, पंकज पालीवाल, हरीश, गोपाल पालीवाल, जगदीश सुथार, मदन गमेती सहित कई ग्रामीणों की तरफ से  ज्ञापन दिया गया ।

Next Story