चोरियां रोकने गश्त कर रहे ग्रामीणों ने घेरा तो बदमाशों ने किया हवाई फायर, हुये फरार

चोरियां रोकने गश्त कर रहे ग्रामीणों ने घेरा तो बदमाशों ने किया हवाई फायर, हुये फरार
X

 भीलवाड़ा हलचल। बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने में हनुमान नगर पुलिस के असफल रहने पर ग्रामीणों ने खुद ही सुरक्षा का बीड़ा उठाया है। रात में गश्त कर गांव की सुरक्षा कर रहे ग्रामीणों ने बाइक सवार संदिग्धों को चोर होने के संदेह में पीछा कर घेर लिया। खुद को ग्रामीणों से घिरा देखकर बदमाशों ने हवा में गोली चला दी और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। इस वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि अमरवासी निवासी हिम्मतराज पुत्र हरिद्वार जाट ने थाने में रिपोर्ट दी कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम के लिए अमरवासी में 23 मई की रात दस बजे गजेन्द्र ,हिम्मतराज , सुरेश ,राजेश ,त्रिलोक ,राकेश रमेश जाट, संजय ,सोजीराम ,कालूराम मीणा ,सत्यनाराण माली ,सुरेन्द्र जाट ,  चन्द्रलोक खाती ,नरेन्द्र जाट  स्वैच्छिक रुप से पहरेदारी कर रहे थे । इसी दौरान जाट मौहल्ले के पिछले रास्ते से एक अनजान बाइक गुजरी तो पहरेदारी कर रहे ग्रामीणों ने चोर होने की शंका होने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार लोगों का पीछा किया। गांव से एक-दो किलोमीटर दूर जंगल में ग्रामीणों की दो टीमों ने बाइक सवार लोगों को घेर लिया। 
बदमाशों ने अपने आप को ग्रामीणों से घिरता हुआ देखकर हवाई फायर कर दिया। इससे ग्रामीण  डर गये और उनके नजदीक नही गये। फिर पुलिस आने के बाद बदमाशों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ये बदमाश भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story