अंग्रेजी में विद्यालय क्रमोन्यन का ग्रामीणांे ने किया विरोध

अंग्रेजी में विद्यालय क्रमोन्यन का ग्रामीणांे ने किया विरोध
X


चित्तौड़गढ़। शहर के निकट स्थित आंवलहेड़ा राउमावि को अंग्रेजी माध्यम करने एंव अन्य व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम करने के कारण पूर्व में हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस विद्यालय में आंवलहेड़ा सहित आसपास के कई विद्यार्थी शुरुआत से ही पढ़ाई कर रहे हैं जो हिंदी माध्यम में पढ़े हैं। अचानक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम करने से सभी विद्यार्थियों को अध्ययन में भारी कठिनाई महसूस हो रही इसके चलते विद्यालय का परिणाम बिगड़ने की संभावना है। इसके साथ ही विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होने से बच्चों को साफ सफाई जैसे कार्य भी करने पड़ते हैं। विद्यालय पर तालाबंदी की सूचना पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयारानी राठौड़, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी विद्यालय पहुंच ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता की लेकिन कोई निराकरण नहीं हो सका। स्थानीय निवासी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किये जाने पर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक बैठक कर बुधवार प्रातः तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान भेरु लाल, राजेंद्र, देवाराम, नारायण लाल, सत्यनारायण, सुकलाल, रमेश, रतन लाल, रतन सेन, विमल सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story