सचिव के स्थानांतरण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

सचिव के स्थानांतरण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
X


चित्तौड़गढ़। जिले की मंडफिया ग्राम पंचायत के सचिव नारायण लाल जाट का स्थानांतरण कर देने का विरोध शुरू हो गया है। जिसे लेकर मंडफिया ग्राम पंचायत के लोगों में आक्रोश देखने को मिला है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंच जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सचिव का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की है। साथ ही एक अन्य ज्ञापन कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नाम पर भी दिया गया है, जिसमें स्थानांतरण निरस्त नहीं होने और इस पूरे मामले में उचित कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस से इस्तीफे की चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार मंडफिया ग्राम पंचायत से सरपंच शमीम बानू सहित कई ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां सभी ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा, जिसमें बताया कि मंडफिया के ग्राम विकास अधिकारी नारायणलाल जाट का गलत शिकायत पर भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में स्थानांतरण कर दिया गया, जबकि दुकान का आवंटन पंचायत द्वारा पंचायत राज अधिनियम के तहत किया गया। शिकायतकर्ता भू माफिया होकर इनके द्वारा बरसाती नाले पर अवैध पुलिया का निर्माण किया। इस पर पंचायत की ओर से की गई कार्रवाई को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया कि कनिष्ठ सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी नारायण लाल जाट को मंडफिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण 15 अगस्त को ही उपखंड स्तर पर सम्मानित किया था। सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी की ओर से किया जा रहे विकास कार्यों से खिन्न होकर लोगों ने जिला प्रशासन को गलत शिकायत की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यह स्थानांतरण निरस्त नहीं होता है तो वे भूख हड़ताल करेंगे। 
 

Next Story