16 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण

X
By - Bhilwara Halchal |29 Feb 2024 12:31 PM IST
भीलवाड़ा। जिले के आसींद हुरडा विधानसभा के अंतर्गत बदनोर में दो दर्जन से भी अधिक ग्रामीण तहसील कार्यालय के सामने बड के पेड़ के नीचे 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे | वहीं 16 सूत्रीय मांगों में लंबी दूरी की बसों का संचालन, आधार कार्ड सेंटर, बदनोर महल का विकास, कृषि मंडी को पुनः संचालन, सरकारी कॉलेज, विजयनगर चौराहे से संग्राम गढ़ तक सड़क निर्माण ,आदि विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं वही ग्राम विकास समिति के द्वारा अनशन सत्याग्रह में मुख्य मांगे रखी गई | जिसमें लंबी दूरी की रोडवेज बसों का संचालन, आधार कार्ड केंद्र खुलवाने, तकनीकी कॉलेज खुलवाना एसबीआई की बदनोर में शाखा खुलवाना, अंजन धाम एवं बैराट माताजी में रोपवे का संचालन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बदनोर ग्रामवासी अनशन पर बैठे हैं|
Next Story