बादरी से लापता छात्र मामले में ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार) गांव बादरी में दो दिन से लापता स्कूली छात्र को पुलिस द्वारा नही ढूढने व परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के विरोध में गुरुवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ ग्रामीणों ने नारायणगढ़ थाने को घेर लिया। ग्रामीण थाने के सामने धरने पर बैठ गए व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए, बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। डेढ़ घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी रघु केसरी मौके पहुंचे व 2 दिन के भीतर बालक को ढ़ूढकर लाने का आश्वासन दिया व अभद्र व्यवहार करने वाले एसआई संजय प्रताप को लाइन जाहिर करने के आदेश हुए तब ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और धरने से उठे। जानकारी के अनुसार मगराना शासकीय स्कूल के शिक्षक, बादरी निवासी दिनेश सुथार ने नारायणगढ़ थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई कि वह मंदसौर टेऊनिंग में पर गए थे, इस दौरान शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन से प्राचार्य का मेरे मोबाइल पर कॉल आया कि 11 वीं में अध्ययनरत आपका बेटा विशाल परीक्षा देने नही आया। इसके बाद हमने काफी तलाश की लेकिन विशाल नही मिला। दिनेश ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस भी मेरे बेटे को ढूढने में नाकाम रही। बुधवार को जब परिजन व ग्रामीणजन नारायणगढ़ पुलिस थाने पर गए तो एसआई संजय प्रताप ने उन्हें धमकाया कि तुम्हारे बेटे का ध्यान तुम रखो, पुलिस क्या करेगी, अगर यहां वापस आए तो तुम्हारे खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दिया जाएगा। एसआई द्वारा ग्रामीणों को अभद्र भाषा बोलने एवं बालक को ढूढने में नाकामी बताने से ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए। गुरुवार को सुबह 11 बजे करीब कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, परिजन नारायणगढ़ पुलिस थाने का घेराव करने पहुंचे, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए व सडक़ पर धरना लगाकर बैठ गए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरने में उपस्थित रही। धरने का नेतृत्व कर रहे जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल डोडाचूरा व अफीम पकडऩे में ध्यान लगा रही है, अन्य अपराधों को रोकने के लिए पुलिस का कोई ध्यान नही है, कई बालिकाएं व युवतियां लापता है। मंदसौर का साइबर विभाग केवल अफीम व डोडाचूरा पकडऩे के लिए मोबाइल नम्बरों को खंगालता रहता है। इसके अलावा जिले की पुलिस के पास कोई काम नही है। तीन दिन से गांव बादरी का बालक विशाल लापता है, परिजनों का हाल, बेहाल है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नही है, जब थाने पर गए तो वहां भी एसआई द्वारा उन्हें धमकाकर भगाया जा रहा है। डेढ़ घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी रघु केसरी मौके पहुंचे, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि दो दिन के भीतर बालक को पुलिस लेकर आएगी, तब जाकर उनका आक्रोश शांत हुआ और धरना समाप्त किया।
जल्द से जल्द ढूंढेगें
एसडीओपी रघु केसरी का कहना है, जल्द से जल्द बालक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है, ग्रामीणों की शिकायत के बाद एसआई संजय प्रताप को रिलिव कर दिया है, उनका तबादला पहले ही हो चुका था।