ग्रामवासियो ने क्षेत्र में अच्छी वर्षा व खुशहाली कामना को लेकर निकाली गई कावड़ यात्रा

निम्बाहेड़ा निम्बाहेड़ा में यहां सावन माह के पावन अवसर पर सोमवार कों ग्रामवासियो द्वारा मरजीवी एवं नरसाखेड़ी से बाड़ी तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। कावड़ यात्रा में शामिल सभी भक्तजन, गणमान्यजनों, श्रद्वालुओं एवं ग्रामीणजनों ने कतारबद्ध होकर केसरिया वस्त्र पहने हुए हाथों में भगवा झंडा एवं कावड़ लिए डीजे की धुन पर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए बड़ी सख्या में गणमान्यजन, श्रद्वालुओं एवं ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कावड़ यात्रा मरजीवी, कदमाली, घटेरा, नरसाखेड़ी से होते हुए बाड़ी मानसरोवर स्तिथ सदा शिव महादेव जी मंदिर पर समापन हुई। ग्रामवासियो द्वारा महादेव मन्दिर में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया व क्षेत्र में अच्छी वर्षा एवं खुशहाली की कामना की ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा कावड़ यात्रा का जंगह जंगह पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के गणमनान्यजन, भक्तजन एवं श्रद्धालू ने बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा में भाग लेकर धर्मलाभ लिया।