धामनिया की टीम क्रिकेट में फाइनल जितने पर ग्रामवासियों ने किया स्वागत

धामनिया की टीम क्रिकेट में फाइनल जितने पर  ग्रामवासियों ने किया स्वागत
X

भीलवाड़ा(हलचल)ग्राम पंचायत धामनिया की क्रिकेट टीम ब्लॉक स्तरीय फाइनल जितने के बाद सभी ग्रामीणों ने मिलकर डी जे के साथ जुलूस निकाला पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार मूंदडा ने बताया की ग्रामीण ओलंपिक से गावो मैं छिपी काफी प्रतिभा बाहर निकल कर आयेगी मुख्यमंत्री जी अशोक जी गहलोत साहब को धन्यवाद देता हू जिन्होंने ग्रामीण ओलंपिक करवाया मैच बारुदनी और  धामनिया के बिच हुआ हुआ   धामनिया ने 165 रन बनाकर फाइनल जीता खिलाड़ी राकेश दमामी ने 118 रन बनाएं सुरेश शर्मा , मयंक जैन मुकेश नायक आनद हरिजन जगदीश नाथ, नितेश योगी, इन खिलाड़ियों ने जोरदर प्रदर्शन किया

Next Story