फ्रांस में हिंसा : प्रदर्शनकारियों ने 2 हजार कारें जलाईं, 1000 दंगाई गिरफ्तार, सड़कों पर बख्तरबंद गाड़ियां तैनात

X
By - Bhilwara Halchal |1 July 2023 5:18 PM IST
पेरिस । फ्रांस में 17 साल के लड़के नाहेल की हत्या के बाद चौथे दिन भी हिंसा जारी रही। इस बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ब्रिटिश सिंगर एल्टन जॉन के कॉन्सर्ट में एन्जॉय करने का वीडियो सामने आने के बाद उनकी आलोचना हो रही है। लोग नाराज हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे राष्ट्रपति का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया।
बुधवार को पेरिस में एल्टन का एक कॉन्सर्ट था। मैक्रों अपनी पत्नी के साथ नजर आ आए। एल्टन के पति ने मैक्रों के साथ बैकस्टेज ली गई एक फोटो भी पोस्ट की। उधर, फ्रांस में फैली हिंसा बेल्जियम तक पहुंच गई है।
देशभर में प्रदर्शनकारियों ने 2 हजार कारें जला दीं। पुलिस ने चौथे दिन 1000 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। रॉयटर्स के मुताबिक, हालात काबू में करने के लिए 45 हजार पुलिसकर्मियों के साथ बख्तरबंद गाड़ियों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है।
Next Story
