गो तस्करी के संदेह में हाईवे पर उत्पात, पांच ट्रकों में की तोडफ़ोड़, पुलिस जांच में जुटी

गो तस्करी के संदेह में हाईवे पर उत्पात, पांच ट्रकों में की तोडफ़ोड़, पुलिस जांच में जुटी
X

भीलवाड़ा। अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर रुपाहेली भट्टा के नजदीक गोवंश से भरे पांच ट्रकों को गो तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने रोक लिया और उनमें तोडफ़ोड कर दी। अचानक घटी इस घटना से  हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई। बताया गया है कि ट्रकों में गोवंश भरे हुए है जिनकी संख्या अभी सामने नहीं आ पाई है। इस मामले को लेकर ग्रामीण एक और जहां ग्रामीण इसे गो तस्करी बता रहे हैं, वहीं दूसरी और ट्रकों में सवार लोग इन गायों को मेले से खरीदकर मध्यप्रदेश ले जाने की बात कर रहे हैं। पुलिस अब इस मामले की पूरी पड़ताल कर वास्तविकता सामने लाने का प्रयास कर रही है। 
गुलाबपुरा थाने के सहायक उपनिरिक्षक सूंडराम ने हलचल को बताया कि अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रहे पांच ट्रकों को थाना क्षेत्र के रुपाहेली भट्टा इलाके में ग्रामीणों ने रूकवा लिया। इन ट्रकों में गोवंश भरा हुआ है। गो तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने लाठियां भांज कर इन ट्रकों में तोडफ़ोड की इससे हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई, वहीं गोवंश से भरे ट्रकों में सवार लोग भी जान बचाकर इधर-उधर भाग छूटे। इस बीच सूचना मिलने पर गुलाबपुरा पुलिस थाने से जाब्ता मौके पर पहुंचा और जमा भीड़ को वहां से हटवा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने ट्रकों में तस्करी कर कत्लखाने ले जाने का आरोप लगाया, वहीं इन ट्रकों में सवार लोगों का कहना था कि वे नागौर में लगे पशु मेले से ये गोवंश खरीदकर लाए है और मध्यप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस अब इस बात की तस्दीक कर रही है कि मामला गोवंश तस्करी से जुड़ा हुआ है या नहीं। अभी ट्रकों में भरे गोवंश की संख्या भी सामने नहीं आ पाई है। 

Next Story