विरासत 2023 : भीलवाड़ा जिले के सभी मॉडल स्कूलों में जिला प्रशासन का नवाचार
भीलवाडा ! स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चरल एमगंस्ट यूथ) एवं जिला प्रशासन/शिक्षा विभाग भीलवाड़ा के सहयोग से 13 से 26 अप्रैल 2023 के मध्य विरासत 2023 का आयोजन जिले के सभी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों मंे किया जा रहा है।
जानकारी देते हुये नेशनल एक्ज्युकेटिव कैलाश पालिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. आशीष मोदी के नवाचार के तहत विरासत 2023 में वॉयलिन वादन, भरतनाट्यम आसाम का क्षत्रिय, बंगाल का पुरलिया छाऊ के चार कलाकारों की 11 प्रस्तुतियां होगी।
जानकारी देते हुये जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा घारू ने बताया की स्पिक मैके जिला प्रशासन/शिक्षा विभाग सहयोग से नवाचार के रूप में भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जानने, समझने का सरकारी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के लिये सुनहरा अवसर होगा। इस विरासत में विश्व स्तरीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें।
इसी तरह डी.ई.ओ. योगेश पारीक के अनुसार 13 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध वॉयलिन वादक मानस कुमार शाहपुरा व जहाजपुर में 18 व 19 अप्रैल को पद्श्री तारापद रजक द्वारा पश्चिम बंगाल का पुरूलिया छाऊ की प्रस्तुति सुवाणा, माण्डल, तस्वारिया, आसीन्द में 20 व 21 अप्रैल को भरतनाट्यम की विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉक्टर राजश्री वॉरियर की रायपुर, सहाड़ा, बनेड़ा व माण्डल में व 26 अप्रैल को आसाम गुहाटी की क्षत्रिय नृत्यांगना डॉ. अन्वेषा महंता की कोटड़ी स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयांे में प्रस्तुतियां होगी। सभी संस्था प्रधानों को कार्यक्रम के लिये निर्देशन देकर तैयारी शुरू करा दी गयी है।