अनुष्का संग महाकाल के दर्शन को पहुंचे विराट कोहली, 4 बजे की भस्म आरती में लिया हिस्सा
X
By - Bhilwara Halchal |4 March 2023 12:32 PM IST
उज्जैन। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है. अब भारतीय टीम के पास 9 मार्च से होने वाले अहमदाबाद टेस्ट मैच को जीत करके फाइनल में आसानी से पहुंचने का मौका होगा।
तीसरे टेस्ट में हार के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का के साथ उज्जैन पहुंचे. इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शनिवार (04 मार्च) सुबह महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. विराट और अनुष्का ने भस्म आरती में भी भाग लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोहली ने इस दौरान गले में रुद्राक्ष की माला और पारंपरिक पोशाक धोती पहना हुआ था. साथ ही उनके मस्तक पर चन्दन का लेप भी लगा था।
Next Story