सलाम वेंकी में काजोल के साथ नज़र आएंगे विशाल जेठवा

सलाम वेंकी में काजोल के साथ नज़र आएंगे विशाल जेठवा
X

 ‘मर्दानी 2’ से मशहूर हुए विशाल जेठवा अपनी दूसरी फिल्‍म ‘सलाम वेंकी’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इस बार उनका कैरेक्टर रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 2’ फिल्‍म के विलेन से बिलकुल अलग होगी। विशाल जेठवा ‘सलाम वेंकी’ में वेंकटेश का कैरेक्टर अदा  करेंगे, इस मूवी में काजोल भी अहम भूमिका अदा कर रही हैं । इस फिल्‍म का डायरेक्शन रेवती ने किया है। वे एक बार फिर से एक सोशल इश्यु वाले वाली मूवी में अहम कैरेक्टर प्ले करेंगे ।

गंभीर बीमारी से लड़ते दिखेंगे विशाल जेठवा
 ‘सलाम वेंकी’ में विशाल जेठवा जो कि वेंकटेश का किरदार निभा रहे हैं। वे डीजनरेटिव बीमारी डचेने मस्‍कुलर डिस्‍ट्रोफी से पीड़ित हैं, हालांकि वो इसे रिकवर कर लेता है। इस दौरान वह खुद को बचाने के लिए तमाम संभावनाओं पर डॉक्‍टर की गई  भविष्‍यवाणी के खिलाफ भी सामना करता है। 

काजोल के साथ काम करने को एक्साइटेड
 फिल्‍म के बारे में विशाल ने कहा, “यह सुनकर मैं काफी एक्साइटेड था कि मुझे काजोल मैम के साथ काम करने का मौका मिला है। जब मैं नेरेशन के लिये गया, तब हमें स्टोरी सुनाते हुए हमारे राइटर इमोशनल हो गए। इसे देखकर मैं दंग रह गया। मैं अपनी मां के बेहद करीब हूं । इस नरेशन के दौरान उन्हें पता चला कि यह बेहद जटिल चुनौतियों का सामना कर रहे मां-बेटे की कहानी है, इसके बाद में तत्काल इस रोल को प्ले करने के लिए राजी हो गया। यह भूमिका मुझे अपनी शख्सियत का एक दूसरा पहलू सामने लाने का मौका दे रही है।”

विशाल ने कहा, “मैं उन चुनिंदा एक्‍टर्स में से एक हूं, जिन्‍हें रानी मुखर्जी और काजोल मेम के साथ काम करने का मौका मिला है। ये दोनों ही लीजेंड हैं। मैं खुदकिस्मत हूं, इतनी टेलेंटिड के सामने एक्टिंग में अपने हुनर को दिखाने का मौका पाकर बहुत खुश हूं।”

Next Story