विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक माहेश्वरी भवन में हुई चित्तौड़ प्रांत से दायित्वान 350 कार्यकर्ताओं  ने भाग लिया

विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक माहेश्वरी भवन में हुई चित्तौड़ प्रांत से दायित्वान 350 कार्यकर्ताओं  ने भाग लिया
X

विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक हुई । विभाग मंत्री गणेश प्रजापत व महानगर अध्यक्ष राम प्रकाश बहेड़िया ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर केंद्रीय बैठक के पश्चात संपूर्ण भारत देश में प्रांत की बड़ी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में चित्तौड़ प्रांत की दो दिवसीय बैठक संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन में हुई जिसमें बैठक के उद्घाटन सत्र में मंचासीन अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज हरी सेवा धाम विहिप केंद्रीय संयुक्त महामंत्री श्री बजरंग लाल बागड़ा राजस्थान क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम जी भाई साहब क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय जी प्रांत प्रांत संगठन मंत्री धनराज अध्यक्ष प्रतापसिंह नागदा प्रांत मंत्री कौशल गौड़ ने भारत माता एवम राम दरबार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई केंद्रीय बैठक की शुरुआत अचार पद्धति ओम के उच्चारण व विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के साथ हुई बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 27 जिलों से प्रांत विभाग व जिला स्तर के 350  कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक में आगामी छह माह की योजना रचना निर्धारित की गई सर्वप्रथम केंद्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंग बागड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर की केंद्रीय बैठक में निर्धारित आगामी कार्यक्रम में 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक संपूर्ण भारत देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता गांव-गांव तक संतों के सानिध्य में शौर्य यात्रा निकाली जाएगी संत यात्राओं का प्रत्येक हिंदू घर गावो तक जाने का जागरण अभियान चलाया जाएगा वह समान नागरिकता का समर्थन करते हुए भारत की एकता व अखंडता समरसता के लिए प्रत्येक स्नातनी को विधि भारत सरकार के पक्ष का आग्रह किया महामंडलेश्वर हंस राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हनुमान जी की तरह बलिष्ट बुद्धिमान व संस्कारवान होना चाहिए जिस तरह से देश की सीमा पर देश के जवान 24 घंटे भारत मां की रक्षा सुरक्षा के लिए तैयार है उसी तरह पूरे भारत देश में बजरंग दल के कार्यकर्ता संपूर्ण भारत देश में सनातन धर्म की रक्षा के लिए तैयार हैं जिससे ही सनातन धर्म बचा हुआ है प्रांत मंत्री कौशल गौड़ ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में संबोधित करते हुवे जानकारी दी जिसमें प्रांत की इस बैठक के पश्चात जिले की बड़ी बैठकों के लिए आह्वान किया गया। आगामी कार्यक्रम की जानकारी जिसमे अगस्त माह में अखंड भारत दिवस कार्यक्रम रक्षाबंधन कार्यक्रम त्रिशूल दीक्षा, शस्त्र पूजन कार्यक्रम शौर्य दिवस कार्यक्रम रक्तदान हुतात्मा दिवस कन्या पूजन गीता जयंती सहित दिसंबर तक के कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। बैठक के अंत में प्रांत मंत्री कौशल गौड़ ने विहिप प्रांत सह सामाजिक समरसता प्रमुख विनीत द्विवेदी भीलवाड़ा विभाग संपर्क प्रमुख विजय ओझा भीलवाड़ा महानगर सह मंत्री संजय औदीच्य के दायित्व की घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री शशि कांत जी ने किया। बजरंग दल के महानगर के सायोजक अखिलेश व्यास ने बताया की प्रांत बैठक को सफल बनाने के लिए सौम्य मेहता सुशील सुवालका हितेश नाथ योगी सुशील बाठिया बाबू लाल सेन श्याम ओझा श्याम शर्मा प्रखंड के जमना लाल तेली पवन ठाकुर अनिल वैष्णव विशाल वैष्णव रवि सोनी निलेश सोनी अभिषेक पराशर आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Next Story