हर्षोल्लापूर्वक मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
चित्तौड़गढ़। श्री विश्वकर्मा भवन निर्माण ठेकेदार विकास समिति के तत्वावधान में विश्वकर्मा जयंती पर शुक्रवार को जिले के पहले विश्वकर्मा मंदिर में मूर्ति स्थापना व ध्वजा व कलश स्थापना का आयोजन धूमधाम से किया गया। समिति अध्यक्ष गुमानसिंह राठौड़ ने बताया कि फतेह विहार काॅलोनी में पृथ्वी पैलेस से शाही लवाजमे के साथ बैण्डबाजों की सुमधुर लहरियों के संग शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुसज्जित अश्व एवं ऊँट के साथ महिलाएँ कलश धारण कर मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। ऊँट गाड़ी पर कलश व ध्वजा दण्ड शोभायमान थी। शोभायात्रा में रथ पर भगवान विश्वकर्मा की विशाल भव्य तस्वीर विराजित थी। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सहकार सर्कल होते हुए मंदिर परिसर पहुँची। शोभायात्रा मार्ग पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत द्वार बनाये गये एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा की समाप्ति पर आराध्यदेव भगवान विश्वकर्मा की हवन, यज्ञ, पूर्णाहूति के साथ ही मूर्ति की स्थापना की गई एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंगलकलश एवं ध्वजा चढ़ाई किया गया। जयंती की पूर्व संख्या में गुरूवार रात्रि को मंदिर परिसर में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, कमलेश पुरोहित, अनिल ईनाणी, शहर अध्यक्ष सागर सोनी, हर्षवर्द्धनसिंह रूद, भरत जागेटिया उपस्थित रहे। आयोजन के दौरान सुरेश साड़ीवाल, गहरी लाल गुर्जर, अरूण शर्मा, रामचन्द्र चैधरी, शंकरलाल कुमावत, सुरेश कुमावत, जानकीलाल रेगर, हजारी लाल सालवी, शिव लोधा, शंकर लोधा, गोपाल पूर्बिया, बगदीराम कुमावत, गोवर्धन माली, कन्हैयालाल माली, प्रेम कुमावत, रितेश कुमावत सहित समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। इसी प्रकार जांगिड़ ब्राह्मण विकास समिति द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा की विशाल शोभायात्रा गौराबादल स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट, प्रतापनगर होते हुए सेंथी स्थित जांगिड़ छात्रावास पहुंची, जहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गइ। जिसके पश्चात् समाज की सभा का आयोजन हुआ जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, राजस्थान सरकार या केन्द्र सरकार में नवनियुक्त कर्मचारियों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया।