छोटे कामगारों को 1 लाख रुपये की मदद के लिए विश्वकर्मा योजना शुरू
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दे दी है. योजना के तहत कामगार को नई स्किल्स सीखने, नए टूल्स खरीदने और बिजनेस को बढ़ाने के लिए क्रेडिट सपोर्ट दिया जाएगा. प्रत्येक कामगार को पहले चरण में 1 लाख रुपये तक लोन और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा, जिसमें केवल 5% ब्याज दर लागू होगी. इससे छोटे व्यवसायों और श्रमिकों को अपना व्यापार बढ़ाने और आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना से 30 लाख परिवारों की वित्तीय स्थिति में बड़ा परिवर्तन आएगा.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कैबिनेट के फैसलों पर ब्रीफिंग के दौरान कहा कि देश के कामगारों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लॉन्च कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी और स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी ने इस योजना को लागू करने के संकेत दिए थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत उदार शर्तों पर 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान कामगार को 500 रुपये प्रतिदिन और टूल्स, मशीन खरीदने के लिए 15,000 रुपये की मदद दी जाएगी.