वार्ड संख्या 23 में नगर परिषद सभापति शर्मा का दौरा
X
By - Bhilwara Halchal |22 March 2023 5:49 AM GMT
चित्तौडगढ़ वार्ड 23 में चल रहे निर्माण कार्य का सभापति ने अवलोकन किया एवं जन समस्या का हाथों-हाथ निवारण किया। वहॉ के स्थानीय निवासीयों से जायजा लेते हुए सफाई व अन्य जानकारीयॉ प्राप्त कर उन क्षेत्रवासियों को होने वाली समस्याओं से निजात दिलाया तथा वहॉ नियमित सफाई कराने के लिए निर्देश दिए।
इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि राजू खटीक, जेईएन हरिमोहन प्रजापति जमादार किशन खोखर ,छोटी बाई शायर कवर एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।
Next Story