चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर खुलेगा विवेकानन्द यूथ हॉस्टल
चितौड़गढ़ । राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब जिला मुख्यालयों में आवास की सुविधा मिलेगी राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अंतर्गत प्रदेश के 28 जिलों में विवेकानंद यूथ हॉस्टल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चितौड़गढ़ हॉस्टल निर्माण के लिए 2 करोड़ 79 लाख रुपए के प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है जिला मुख्यालय में हॉस्टल शुरू होने से जिले के सभी क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर आवास सुविधा मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी जिस पर यूवा मामले और खेल विभाग द्वारा स्वीकृतिया जारी कर दी गई है राज्यमंत्री ने बताया कि भूतल पर 424 वर्गमीटर में 2 डोरमेटरी 6 छात्र प्रति कमरा 12 छात्र डाइनिंग एरिया, किचन, टॉयलेट ब्लॉक निर्माण पहली मंजिल पर 424 वर्गमीटर में 5 डोरमेटरी 6 छात्र प्रति कमरा 30 छात्र 1 डोरमेटरी 2 छात्र प्रति कमरा 2 छात्र टॉयलेट ब्लॉक निर्माण कार्य होगा उक्त कार्य हेतु 06.09.2023 को निविदायें आमंत्रित कि गई थी, निविदा प्रक्रियाधीन है उसके पश्चात शीघ्र क्रियान्वन होकर निर्माण कार्य शुरू होगा युवाओं को जिला स्तर पर ही आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा।