व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर ट्रेड के छात्रों ने किया ओद्योगिक भ्रमण

व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर ट्रेड के छात्रों ने किया ओद्योगिक भ्रमण
X

बनेड़ा         पीएम अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेडा के व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर ट्रेड के कक्षा 9 व 10 के छात्रों का जिला अस्पताल शाहपुरा में व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर ट्रेड के छात्रों का ओद्योगिक भ्रमण हुआ। जहां छात्रों को अस्पताल के आपातकालीन विभाग ECG मेडिसन स्टोर के बारें में जानकारियां दी गई है। इस दौरान भ्रमण में कमल कुमार प्राध्यापक अर्जुन माली और व्यावसायिक प्रशिक्षक कविता बसिटा आदि उपस्थित थें।

 

Next Story