मतदाता जागरूकता कार्यक्रम- एक लाख 28 हजार विद्यार्थियों ने ली महा शपथ
चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित महा-शपथ कार्यक्रम में जिले के एक लाख 28 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों को मतदान जागरूकता एवं मतदान करने के लिए महा-शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के समस्त 11 पंचायत समितियों के विद्यालयों में आयोजित इस महा-शपथ कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम के एक लाख 18 हजार 300 एवं 18 वर्ष से अधिक के 9 हजार 856 विद्यार्थियों ने मतदान संबंधी शपथ ली।
समसा के कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र शर्मा के अनुसार बड़ीसादड़ी में 15 हजार 431, बेगूं में 10 हजार 322, भदेसर 15 हजार 260, भैंसरोड़गढ़ 19 हजार 912, भुपालसागर 4 हजार 119, चित्तौड़गढ़ 15 हजार 144, डूंगला एक हजार 620, गंगरार 14 हजार 933, कपासन 3 हजार 176, निम्बाहेड़ा 19 हजार 330, राशमी 8 हजार 909 कुल एक लाख 28 हजार 156 विद्यार्थियों ने महा-शपथ कार्यक्रम में भागीदारी की।