वोटर हेल्पलाइन एप: एक ही स्थान पर मिल रही विभिन्न मतदाता सुविधाएं
राजसमन्द( राव दिलीप सिंह)मतदाताओं के लिए विभिन्न सुविधाओं के सरलीकरण की दिशा में कदम उठाते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न सेवाओं को आमजन के सुलभ बना दिया है। मतदाता बहुत आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में खोज सकते हैं या जुड़वा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल, जिला स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी जिला परिषद सीईओ राहुल जैन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई इस एप को डाउनलोड कर उपयोग करने हेतु आमजन से अपील की है।
एक समय था जब मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने, मतदान केन्द्र का पता करने, वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने, हटाने के लिए परेशान होना पड़ता था लेकिन वोटर हेल्प लाइन एप ने अब ऐसे कई कार्यों को बहुत आसान बना दिया है। अब कोई भी व्यक्ति इस एप का उपयोग कर मतदाता सेवाएं ले सकता है।
ऐसे करें नाम की खोज:-
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) डाउनलोड करें।
2. इसके पश्चात् होम पेज पर Search Your Name पर क्लिक करें।
3. अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।
4. अगर वोटर आईडी नंबर पता न हो तो अपना नाम, पिता का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम आदि प्रविष्टियाँ दर्ज करें।
5. अब सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अगर आपका नाम मतदाता सूची में हुआ तो स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। साथ ही क्रम संख्या, मतदाता केंद्र का नाम और अन्य जरुरी विवरण भी दिखाए दे जाएंगे।
7. इसके अलावा वेबसाइट voters.eci.gov.in या ceorajasthan.nic.in पर जाकर भी नाम सर्च किया जा सकता है।
नाम नहीं मिला? तो इस तरह जुड़वाएं अपना नाम
अगर आपका नाम वॉटर लिस्ट में नहीं दिखाई दे रहा तो भी चिंता की कोई बात नहीं। आप बहुत आसानी से अपना नाम वॉटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जाता है। आमजन अपने बीएलओ से संपर्क कर फॉर्म-06 में आवेदन कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अगर यह भी संभव नहीं है तो ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर या एप के माध्यम से भी नाम जुड़वा सकते हैं।
ऐसे जुड़वाएं अपना नाम :
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन में वोटर हेल्प लाइन एप (वीएचए) एप ओपन करें।
2. अब यहाँ होम स्क्रीन पर ही ‘वॉटर रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे खोलें।
3. यहाँ ‘न्यू वॉटर रजिस्ट्रेशन (फॉर्म-06)’ ऑप्शन दिखाई देगा, उसे खोलें।
4. इसके पश्चात एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें अपना राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, जन्म तिथि दर्ज करें। यहाँ जन्म का प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित) अपलोड करें।
5. अब अपना लिंग, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी दर्ज कर आगे बढ़ें और फॉर्म सबमिट करें।
6. फॉर्म की जांच-पड़ताल के बाद में प्रविष्टियाँ सही पाए जाने पर वॉटर लिस्ट में नाम जुड़ जाएगा। अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो बीएलओ से या टोल फ्री नंबर 1950 या राजसमंद जिला कंट्रोल रूम 02952-222520 से संपर्क कर सकते हैं।
7. इसके अलावा voters.eci.gov.in या ceorajasthan.nic.in पर जाकर भी नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया जा सकता है।