स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा के राउमावि में विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवलहेड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता दल सदस्य ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक एवं विद्यालय सहायकों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं विशेष रूप में महिला मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान जागरूता दल को घर-घर सम्पर्क कर मतदान अवश्य करने एवं उपस्थित नव मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी गोपाल दास वैष्णव, मोहम्मद आसीफ खान, ग्राम विकास अधिकारी शुभेन्द्र भारद्धाज, कनिष्ठ सहायक ज्योति पंवार, कन्हैया लाल मीणा, स्थानीय विद्यालय के अध्यापक, बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

Next Story