लंपी से गौ माता को मुक्त करवाने के लिए 90 किमी की पैदल यात्रा की

लंपी से गौ माता को मुक्त करवाने के लिए 90 किमी की पैदल यात्रा की
X

 भीलवाड़ा बीएचएन।  लंपी बीमारी से गौ माता को मुक्त करवाने के लिए 90 किमी का सफर पैदल तय कर सांगानेर निवासी जितेन्द्र (जीतू) जांगिड़, किशन पूरी व कालू जाट ने जोगणिया माता जी के अर्जी लगवाकर  कामना की। जांगिड़ ने बताया कि लंपी वायरस से दम तोड़ रही लाखों गाय को बचाने के लिए सरकार ने अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की है। एक अनुमान के मुताबिक लाखो की संख्या में गौवंश की मौत हो चुकी हैं। देशी गाय की हालत लुप्तप्राय प्राणियों जैसी होती जा रही हैं। व्यवसायिक उपयोगिता घटने के कारण गाय के अस्तित्व पर ख़तरा मंडरा है, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

Next Story