लेनी है नई कार? तो थोड़ा और करें इंतजार ! भारतीय कार बाजार में जल्द होगी इन एसयूवी कारों की एंट्री
भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की डिमांड में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में बड़ा दांव खेलने वाली हैं. इसके लिए अगले कुछ महीनों में भारत में 10 नई एसयूवी कारें आने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी कारों की होगी बाजार में एंट्री.
थर्ड जेन टोयोटा फॉर्च्यूनर
अपनी दमदार रोड प्रेजेंस और ऑफ-रोडिंग क्षमता के कारण एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कार टोयोटा फॉर्च्यूनर का थर्ड जनरेशन मॉडल जल्द ही भारत में आने वाला है. इसमें ढेर सारे फीचर्स के साथ कई बदलाव देखने को मिलेंगे.
एमजी हेक्टर प्लस
5 जनवरी 2023 को एमजी मोटर अपनी अपडेटेड Hector को लॉन्च करने वाली है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स के साथ काफ़ी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें ADAS भी मिल सकता है.
सिट्रोएन सी 3 प्लस
Citroen अपनी C3 हैचबैक कार का एक नया 7-सीटर वैरिएंट लॉन्च करने वाली है. इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है. यह कार सेल्टोस से टक्कर लेगी.
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा अनपी नई एसयूवी बोलेरो नियो प्लस को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इस कार में Scorpio N. Classic. Thar और XUV700 वाला ही इंजन दिया जाएगा.
13 सीटर फोर्स गुरखा 5-डोर
फोर्स जल्द ही गोरखा 5-डोर को लाने वाली है. यह कार 13-सीटर, 7 सीटर और 9-सीटर के विकल्प में आएगी. इस कार में 2.6L FM CR इंजन मिलेगा.
महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा अपनी थार को 5-डोर वैरिएंट में लाने वाली है. यह कार Scorpio N प्लेटफॉर्म के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार की जाएगी.
टाटा सफारी फेसलिफ्ट
Tata Motors अपनी लोकप्रिय एसयूवी सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है. इस कार में 2.0L स्टेलेंटिस-सोर्स डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है.
निसान एक्स-ट्रेल
निसान भारत में जल्द ही अपनी एसयूवी एक्स ट्रेल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी देश में इस कार की टेस्टिंग भी पूरी कर चुकी है. लेकिन इसके पहले कम्पनी अरकाना एसयूवी को लाने वाली है.
महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक
महिंद्रा की XUV400 इलेक्ट्रिक कार जल्द ही बाजार में बिकने लगेगी. कंपनी इसे पहले ही पेश कर चुकी है. यह XUV300 का इलेक्ट्रिक वैरिएंट है.