अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में गत पांच सालों से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार

अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में गत पांच सालों से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने वर्ष 2018 में अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार पिछले पांच सालों से वांछित आरोपी को  गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी थाना स्तर के टॉप 10 सक्रिय अपराधियों की सूची में शामिल था। आरोपी को गुजरात के अम्बाजी के जंगलों से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना मंगलवाड़ पर वर्ष 2018 में मारपीट, अपहरण, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के दर्ज प्रकरण में फरार वांछित अपराधी की तलाश हेतु थानाधिकारी चन्द्रशेखर किलानिया के नेतृत्व मे हैड कानि. ललित कुमार, कानि. संदीप, थान सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मामले मंे पिछले 5 वर्षाे से फरार चल रहे, धारा 299 सीआरपीसी मे स्थाई वारण्टी व थाना स्तर के टॉप टेन अपराधी कलन्दर खेडा थाना निकुम्भ निवासी राजु खॉ पुत्र शरीफ खॉ को गुजरात के अम्बा जी क्षेत्र के जंगलो से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भजा गया।

Next Story