अवैध हथियार की खरीद फरोख्त का वांछित आरोपी गिरफ्तार

अवैध हथियार की खरीद फरोख्त का वांछित आरोपी गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। मण्डफिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में इस मामले में 2 पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मण्डफिया पुलिस ने 11 अप्रेल को मण्डफिया थाना क्षेत्र में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस व एक तलवार जब्त की थी, जिसमे अनुसंधान के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष थी। थानाधिकारी मंडफिया ओमसिंह चुण्डावत उ.नि. के नेतृत्व में अवैध पिस्टलो की खरीद फरोख्त के उक्त मामले में वांछित आरोपी मण्डफिया निवासी विष्णु पुत्र रामलाल खटीक को गिरफ्तार किया कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
 

Next Story