पाकिस्तान और अफगानिस्तान में छिड़ी जंग! तालिबान के साथ भारी गोलीबारी के बाद तोरखम बॉर्डर सील

X
By - Bhilwara Halchal |8 Sept 2023 5:40 PM IST
नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर को सील कर दिया गया है। दोनों देशों की ओर से भारी गोलीबारी के बाद तोरखम बॉर्डर टर्मिनल को किसी भी तरह के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
'द खुरासान डायरी' के मुताबिक, नाम न छापने की शर्त पर पाकिस्तान के सीनियर अधिकारी ने बताया कि सेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले फरवरी 2023 में भी दोनों के बीच तोरखम बॉर्डर सील हुआ था. हालांकि ये विवाद पाक और अफगान संबंधों में भारी गिरावट के बाद हुआ था. पूर्वी अफगान प्रांत नंगाहार में तालिबान प्रशासन के पुलिस बल के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया था कि बॉर्डर सील है और इसको लेकर हम बाद में चर्चा करेंगे।
Next Story
