कांग्रेस के वार्ड स्तर अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूती देने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस की वार्ड स्तर के अध्यक्षों की बैठक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई। उन्होंने वार्ड अध्यक्षों को कहा कि वे पार्टी के मुख्य स्तंभ हो पार्टी आपको संगठन सत्ता की मुख्यधारा में लाना लक्ष्य रहेगा, कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ, उनकी नीतियों और फैसलों से जनता को अवगत करवाने के साथ उनका प्रभावी तरीके से प्रचार प्रसार आपके माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अग्रणी भूमिका में रहकर केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई बेरोजगारी मुद्दे को कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र की भ्रष्ट व झूठे वादों वाली भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मोदी सरकार के जन विरोधी कार्यों को आमजन को बताना होगा एवं गहलोत सरकार की किसानो युवाओ कर्मचारियों गरीबों के पक्ष में किए फैसले को लोगो तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभानी होंगी। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार से 1542 करोड़ के विकास कार्यों को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया है। इस मौके पर प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, रमेश नाथ योगी, बालमुकुंद मालीवाल, नगेंद्र सिंह राठौड़, विजय चौहान, विजय चौधरी, महेंद्र शर्मा सहित वार्डाे के अध्यक्ष उपस्थित रहे।