तबीयत खराब थी, कर लिया पुरानी गोली का सेवन, आरटीओ एजेंट की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 12:38 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। तबीयत बिगडऩे के बाद घर में रखी पुरानी गोली का सेवन करने से आरटीओ एजेंट की हालत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
प्रतापनगर थाने के हैडकांस्टेबल शंभुलाल ने बीएचएन को बताया कि आजाद नगर ई सेक्टर निवासी रिषभ 24 पुत्र ओमप्रकाश विशनावत की घर पर 16 सितंबर को तबीयत खराब थी। इस दौरान वह अकेला था। घर में रखी पुरानी गोली का रिषभ ने सेवन कर लिया। इससे तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बीती रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि रिषभ आरटीओ एजेंट था, जो अभी एक फिटनेस सेंटर पर काम करता था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story