मौसेरी बहन से शादी करने का जिद कर रहा था, कर दी हत्या

मौसेरी बहन से शादी करने का जिद कर रहा था, कर दी हत्या
X

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर के साहिबाबाद के राजीव कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपने ही भांजे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित मामा और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक की पहचान नितिन के रूप में हुई है. नितिन अपनी मौसेरी बहन से शादी करने का जिद कर रहा था. जबकि आरोपित मामा उसे ऐसा करने से रोक रहा था. लेकिन नितिन मानने को तैयार नहीं था. फिर आरोपित ने नितिन की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंक दिया था. हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और सर्जिकल ब्लेड बरामद कर लिया गया है.

हिंडन के डीसीपी शुभम पटेल ने बताया कि साहिबाबाद निवासी शिव कुमार और भानु प्रताप को गिरफ्तार किया गया है. भानु मोहन नगर मंदिर स्थित शिव कुमार की मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करता है. नितिन 29 नवंबर को लापता हो गया था. 6 दिसंबर को हिंडन नदी से उसकी लाश मिला था. उसके गले पर घाव के निशान थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि नितिन लापता होने के समय शिव कुमार के साथ था.

Next Story