बेटी से दुराचार कर रहा था किसी को बताने पर मर जाने की धमकी देता था,दरिंदे पिता की शिकायत करने मां के साथ थाने पहुंची

सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में पिता ने अपनी ही 12 वर्षीय बेटी को अपना हवस का शिकार बनाया है। पीड़िता के साथ उसका ही पिता पिछले दो साल से डरा-धमका कर दुष्कर्म कर रहा था।
जब अति हो गई तो पीड़िता ने साहस दिखाते हुए अपनी मां और मौसी के साथ इछावर थाने पहुंचकर अपने पिता के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने बताया कि पिता ने मुझे कहा था कि अगर तूने किसी को बताया तो तेरी मां और मैं मर जाऊंगा फिर तू अकेले ही रह जाएगी। इछावर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 376 ab,376 (2)च, 376(2)h के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में इछावर थाना प्रभारी कंचनसिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की शिकायत बालिका ने की है। जिसके बाद उसके पिता के विरुद्ध धारा 376 सहित पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
