समाज कटकों की शरण स्थली बना वाटर सेट क्वार्टर

X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2022 10:00 AM
आकोला (रमेश चंद्र डाड) जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण राज्य सरकार की ओर से कोटडी तहसील की रेड वास पंचायत क्षेत्र में भीलवाड़ा मांडलगढ़ सड़क मार्ग पर बन्ना वाटर का क्वार्टर असामाजिक तत्वों के समाज कटको की शरण स्थली बना हुआ है ।
भीलवाड़ा मांडलगढ़ सड़क मार्ग पर रायपुर से 3 किलोमीटर दूर बने वाटरशेड क्वाटर लगभग 10 वर्ष पहले विभाग ने बनाया था इस कार्यालय में कोई कार्य नहीं हुआ है और वीरान पड़ा है अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किवाड़ व खिड़कियां भी ले गऐ हैं यह भी बताया जा रहा है कि विभाग ने रेड़वास पंचायत को दे दिया है।
Next Story