दशहरे मेले मे हुआ जल मंदिर का उद्घाटन

दशहरे मेले मे हुआ जल मंदिर का उद्घाटन
X

निम्बाहेड़ा। लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड द्वारा अपनी सेवा गतिविधियो को निरंतर आगे बढाते हुए नगर पालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला 2023 में  आर. ओ. शुद्ध जल मंदिर का विधिवत उद्घाटन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ  जिंदल द्वारा किया गया किया।

    इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निंबाहेड़ा  विजेंद्र प्रताप सिंह, पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, वरिष्ठ पार्षद रवि सोनी, मनोज पारख,  बंसीलाल राईवाल, मानक लाल साहू का क्लब सदस्यो द्वारा उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।

 उद्घाटन के दौरान क्लब अध्यक्ष लायन शांतिलाल मारु, सचिव मोहसिन अहमद, कोषाध्यक्ष महेश गोयल, उपाध्यक्ष संजय शारदा, वरिष्ठ ला.गोविंद सोनी, ला. राजकुमार अग्रवाल, ला. सुरेश सहलोत,ला. तेजिंदर पाल सिंह, ला. दिलीप सोनी, ला. योगेश कुमावत, ला. अनिल धुत, ला. विमल कोठारी,ला. जगदीश राजोरा, ला.सत्य प्रकाश जैथ लिया, ला. नितेश अग्रवाल, ला.गोपाल पंचोली, ला.बंसीलाल जीवनानी, ला. मनोहर वासवानी ला हरीश भराडिया,ला.कैलाश लढ़ा आदि सदस्य उपस्थित थे।

Next Story