हमें भी मिले चंबल के जल

हमें भी मिले चंबल के जल
X

 भीलवाडा ।ज़िला मुख्यालय से मात्र बीस किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुख्यालय ओज्याडा में चम्बल का पानी नही मिल पा रहा है चम्बल प्रोजेक्ट के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को गाँव की पेयजल संकट के बारे मैं बार बार अवगत कराने के बाद भी नियमित पानी नही मिल रहा है ,घटिया पाईप लाईन डाली गई है जो बार बार फुट रही हैं ओर ठेकेदार डेढ़ साल सिर्फ़ रिपेयरिंग ही की जा रही है ।

Next Story